राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 11 अक्तूबर
आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी को लेकर मटौर थाना पुलिस ने मोहाली की पॉश एरिया में पड़ती सेक्टर-70 स्थित होमलैंड सोसाइटी में रेड की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होमलैंड सोसाइटी में बड़े प्रोफाइल पर सट्टेबाजी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने वहां रेड कर दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान हिसार निवासी विपिन कुमार, राकेश मनचंदा निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुल चार आरोपियों विपन कुमार निवासी हिसार, रकेश मनचंदा निवासी फरीदाबार, तारुश पवन व मलकीत सिंह उर्फ अमन को नामजद किया है। तरुश व अमन फरार बताए जा रहे हैं। मटौर पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, गैंबलिंग एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इससे पहले आरोपितों ने हिसार व जीरकपुर में भी मकान लेकर सट्टा लगावाया है। आरोपियों के खिलाफ 2 मामले हरियाणा में भी दर्ज हैं।
जिक्रयोग है की आरोपियों को पुलिस ने दुबई में हुए किंग इलेवन पंजाब व कोलकता नाइट राइडर्स आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते समय गिरफ्तार किया था। जिनकी पेमेंट ऑनलाइन गूगल पे व पेटीएम के जरिए होनी थी। आरोपियों ने सेक्टर -70 स्थित होमलैंड सोसायटी के टावर नंबर-4 के फ्लैट नंबर 102 को किराए पर लिया हुआ था। पिछले 2 महीने से वह यहां रह रहे थे और वह अब तक कई मैचों पर सट्टा लगवा चुके थे। हालांकि इस मामले में दो आरोपी तारुष पवन व मलकीत सिंह की तलाश में पुलिस की 2 टीमें गांव किला लाल, बटाला व गांधी नगर कॉलोनी, कैथल रेड पर गई हुई है। आरोपियों से पुलिस रेड के दौरान 570 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ 85 लाख रुपए है। आरोपियों से पुलिस को दो अलग-अलग रजिस्टर मिले हैं। दोनों के अपने -अपने सर्कल थे। दोनों अलग-अलग अपने कस्टमर से एक मैच पर सट्टा लगवाते थे। उनकी एंट्री कोड वर्ड में रजिस्टर पर लिखी जाती थी। इन एंट्री की पुलिस जांच की जा रही है।