पानीपत, 3 नवंबर (एस)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मंगलवार को पानीपत शुगर मिल के 64वें पिराई सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक प्रदेश की सभी सहकारी शुगर मिलों में गन्ना की पिराई शुरू कर दी जाएगी।
इस बार प्रदेश में ज्यादा गन्ने की पिराई करने को लेकर सभी शुगर मिलों के पिराई सत्र को जल्द शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानीपत शुगर मिल प्रदेश की ऐसी एकमात्र शुगर मिल है, जिसमें पुरानी और नयी दोनों तकनीकों का प्रयोग किया गया है। इस शुगर मिल ने अनेक बार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए हैं। लेकिन यह सत्र इस मिल का अंतिम पेराई सत्र होगा। नया शुगर मिल गांव डाहर में शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा और उसका मार्च-अप्रैैल 2021 में ट्रायल कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते नये शुगर मिल के निर्माण में देरी हुई है, लेकिन यह तय है कि अगला पिराई सत्र नये शुगर मिल डाहर में ही होगा। उन्होंने कहा कि नया शुगर मिल 50 हजार क्विंटल रोजाना पिराई क्षमता का होगा और उसमें एथनोल भी बनाया जाएगा। मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि असंध, करनाल व गोहाना कि मिलों की पिराई क्षमता भी बढ़ाई जा रही है ताकि यहां पर वर्क लोड कम रहे।
वहीं कार्यक्रम में बिहौली के किसान बिरेन्द्र सिंह व विकास, नारायणा के राजू व सनौली के कृष्ण ड्राईवर को सबसे पहले गन्ना लाने पर सम्मानित किया गया।