पंचकूला, 30 मई (ट्रिन्यू)
कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी पूरी करने के लिए सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। रविवार को अलग-अलग संस्थाओं की ओर से सकेतड़ी और सेक्टर 9 में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इनमें 164 लोगों ने रक्तदान किया।
श्री शिव कांवड़ महासंघ, महादेवपुर/सकेतड़ी, श्री शिव कांवड़ महासंघ, चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी, परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन एवं युवा शक्ति क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकेतड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रणदीप बत्ता ने किया। शिविर 83 लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक, पीजीआई चंडीगढ़ की टीम द्वारा डॉ निपुण परींजा एवं डॉ हरनूर की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में जसविंदर सिंह ने 81वीं बार रक्तदान किया। इस मौके पर श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के चीफ पैटर्न सुरेश कंबोज, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष राकेश कुमार संगर एवं परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन की फाउंडर प्रेसिडेंट रेणुका शर्मा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर विश्वास फाउंडेशन व राष्ट्रीय बजरंग दल ने इनर मार्किट सेक्टर 9 पंचकूला में रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व शिवा मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया। इसमें 81 लोगों ने रक्तदान किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मेयर कुलभूषण गोयल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इनके साथ शिवा मार्किट सेक्टर 9 के प्रधान सुरेंदर कुमार बंसल भी मौजूद रहे।
शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसादेवी की टीम की तरफ से डॉक्टर श्रुति सिंगला के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया गया।
कालका में 92 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
पिंजौर(निस) : कालका रेलवे ग्राउंड के समीप संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 92 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा संयोजक तारा सिंह ने किया। शिविर में 89 पुरुष और 3 महिलाओं ने रक्तदान किया। भवन संयोजक तारा सिंह ने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा दिल्ली सहित हर जिले में कॉविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम राकेश संधू, करनैल सिंह, कर्म सिंह, डॉक्टर परमवीर, सुनीता सिंह, संदीप गर्ग, नरेश मंगला, भूषण मित्तल, चेतन अग्निहोत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।
100 श्रद्धालुओं ने कोविड-19 के दौरान दिया रक्त
जीरकपुर (निस) : रविवार को निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने आज जीरकपुर के संत निरंकारी सत्संग भवन में 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कैम्प में 100 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन मास्टर जसवंत सिंह मुखी, संत निरंकारी सत्संग भवन, जीरकपुर ने किया। रक्तदानियों को आशीर्वाद देने आए सरदार दीपइन्दर सिंह ढिल्लों एरिया इंचार्ज डेराबस्सी, सरदार उदयवीर सिंह प्रधान एमसी जीरकपुर ने सरदार नवतेज सिंह नवी, एमसी वार्ड न. 30 तथा इनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में सिविल हाॅस्पिटल, फेस 6, मोहाली से डाॅ. गगन के नेतृत्व में आई टीम ने रक्त एकत्रित किया।