रोहतक, 11 फरवरी (निस)
आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ शहर में ट्रेक्टर मार्च निकाला और आमजन से समर्थन मांगा। साथ ही सरकार को चेताया कि अगर 15 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने भी आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों का समर्थन किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार डिजिटल भारत बनाने का दावा कर रही है, वहीं आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल फोन तक नहीं दे पा रही है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स की जिला प्रधान रोशनी चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, संघर्ष इसी तरह से जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
फरीदाबाद (हप्र) : सरकार की नीतियों से नाराज हुई बैठी आंगनवाड़ी वर्करों और सहायिकाओं ने आज शुक्रवार को फरीदाबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। वर्कर यूनियन की हड़ताल आज 65वें दिन भी बदस्तूर जारी रही। आज पैदल सैकड़ों की संख्या में वर्कर व हेल्पर उपायुक्त कार्यालय के सम्मुख सेक्टर 12 में पहुंची और वहां पर जमकर नारेबाजी की।
17 को विज के आवास पर प्रदर्शन का ऐलान
रोहतक (हप्र) : आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा संबंधित (सीटू) की राज्य प्रधान सुरेखा ने आरोप लगाया कि सरकार बार-बार आग्रह करने के बावजूद उनकी लंबित पड़ी मांगों को अनदेखा कर रही है, जिससे प्रदेशभर की आशा वर्कर्स में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 16 फरवरी तक आशा वर्कर्स का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता तो प्रदेश भर की आशा वर्कर 17 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास पर विशाल प्रदर्शन करेंगी।
‘धरने से बलपूर्वक उठाया तो आंदोलन होगा तेज’
रेवाड़ी (निस) : धरनारत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यूनियन जिला प्रधान तारा देवी के नेतृत्व में विभाग की दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तारा देवी ने कहा कि उन्हें धरने से बलपूर्वक, गैर-कानूनी तरीके से उठाया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी।