ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अब केवल सलमान जैसे बड़े सितारों के साथ ही काम करने का अपना मोह त्याग दिया है। उनकी फिल्म ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’ अब 15 अगस्त को ओटीटी पर दिखाई जाएगी। इसमें हॉट स्टार नोरा फतेही को उनसे ज्यादा तवज्जो दी गई है। वह इसमें एक जासूस हिना रहमान का रोल कर रही हैं। दूसरी ओर सोनाक्षी के किरदार सुंदरबेन जेठा को भी काफी प्रचारित किया गया है। अजय देवगन और संजय दत्त की इस बड़ी फिल्म के अलावा सोनाक्षी के बाकी सारे प्रोजेक्ट सिर्फ घोषणा तक सीमित हैं। सोनाक्षी ने सलमान की आने वाली फिल्म ‘राधे’ को पाने के लिए अपने सारे जुगाड़ लगा दिए थे लेकिन वह नाकाम रहीं। अब सोना ने बड़े हीरो का सम्मोहन त्याग कर शाहिद, आयुष्मान, राजकुमार राव जैसे हीरो के साथ काम करने का मन बनाया है। यही नहीं उन्होंने बहुत पहले सोशल मीडिया से भी अपना संबंध तोड़ लिया था। खबर है कि एक नयी फिल्म में आयुष्मान के साथ उनकी जोड़ी बनाई गई है।
एकता कपूर ने बदली योजना
टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी वक्त की नज़ाकत को बहुत अच्छी तरह से समझा है। कभी उनके डेढ से दो दर्जन टीवी शो विभिन्न चैनल में दिखाए जाते थे। पर पिछले साल से कोविड के आतंक के चलते उनके चार-पांच सीरियल कुछ तो है, नागिन- एक नए रंग में, प्रेम बंधन, ब्रह्मराक्षस, मोलक्की ही विभिन्न चैनलों पर आ रहे हैं। ये उनके बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के वे शो हैं, जो 2020 के अंत में या 2021 में शुरू हुए थे। अब इनको रेग्युलर चलाना बालाजी जैसे बैनर के लिए भी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि कोविड के चलते लगभग एक साल से शूटिंग को बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे कोविड के आगमन के साथ ही एकता ने अपने सीरियल की मेकिंग स्टाइल को बहुत बदला है। इसी तरह से पिछले तीन-चार साल से उन्होंने अपना फिल्म मेकिंग का स्टाइल और इसकी प्लानिंग भी काफी चेंज की है। यही वजह है कि वह अब अपने बैनर से किसी नयी फिल्म की घोषणा वह नहीं कर रही हैं।
स्वस्थ हो रही हैं पूजा हेगड़े
अभिनेत्री पूजा हेगड़े होम आइसोलेशन में हैं और घर में रहकर कोरोना के सारे नियमों का पालन कर रही हैं। वह इन दिनों काफी स्वस्थ महसूस कर रही हैं। इन दिनों फिल्म ‘राधे’ में सलमान-दिशा के गाने को बहुत ज्यादा हाइप किया जा रहा है, वह मूल रुप से पूजा और अल्लू अजुर्न के सुपर हिट गाने का रीमेक है। खैर, साउथ की फिल्मों में पूजा तेजी से पांव पसार रही हैं। इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में भी उनका करिअर करवट बदल रहा है। रणवीर सिंह की मेन लीड और रोहित शेट्टी के बैनर की फिल्म ‘सर्कस’ की भी वह शूटिंग कर रही हैं। इसके साथ ही साउथ के दिग्गज सुपर स्टार प्रभास के साथ की उनकी तमिल-हिंदी ‘राधेश्याम’ भी पूरी हो रही है। फिलहाल वह होम क्वारंटाइन के दौरान सिर्फ आराम फरमा रही हैं।
निराश नहीं मलाइका अरोड़ा
ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित शख्सियत मलाइका अरोड़ा के पास काम का अभाव हो गया है। यदि आप यह सोच रहे हैं कि 47 की उम्र में वह थक गई हैं, तो यह आपका भ्रम है। इस बढ़ती उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को बहुत अच्छी तरह से थाम रखा है। सच तो यह है कि जब से उन्होंने अरबाज़ खान से अलगाव किया है उनका जीवन बहुत बदला है। वह शुरू से ही किसी पर आक्षेप लगाना पसंद नहीं करती हैं और न ही अपनी वर्किंग कंडीशन को लेकर वह अपसेट या निराश होती हैं। फिल्मों के अपने ऑइटम नंबर के सहारे उन्होंने अपना रुतबा कायम किया और आज भी दर्शक उनके ऑइटम शो के कायल है। उनके मुताबिक किसी भी अभिनेत्री की फिटनेस के साथ उनकी उम्र की तुलना एकदम नागवार है। वह कहती हैं, ‘उम्र तो हर साल बढ़ती रहती है, पर फिटनेस तो मेरे काम का हिस्सा है। सच तो यह है कि स्वस्थ शरीर के बिना सौंदर्य का कोई अस्तित्व ही नहीं होता।’
कई रंग दिखा रही है मंजरी फड़नीस.
वक्त की नज़ाकत को समझते हुए मराठी बाला मंजरी फड़नीस ने एक्टिंग के किसी माध्यम को अछूता नहीं छोड़ा है। 30 की हो चुकी मंजरी अभी बहुत कम लाइम लाइट में आ पाई हैं। ‘जाने तू या जाने ना’, ‘किस- किसको प्यार करु’, ‘ग्रेंड मस्ती’ जैसी कुछेक हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया है। पर उनकी स्थिति हमेशा सेकेंड लीड तक ही सीमित रही। अब अरसे बाद मंजरी को एक नयी ‘वेब सीरीज’ में लीड रोल मिला है। इसके साथ ही साउथ की एक तमिल फिल्म में उन्हें वहां के दिग्गज हीरो विजय की बड़ी बहन का रोल मिला है। वैसे पूर्व में भी वह साउथ की कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके साथ नाटकों और शॉर्ट फिल्मों में भी काम करती रहती हैं।
बहस नहीं काम करती हैं विद्या
फिल्म शकुंतला देवी के बाद से अभिनेत्री विद्या बालन बहुत सतर्क हो गई हैं। उन्हें ज़रा भी उम्मीद नहीं थी कि उनकी इस फिल्म को दर्शक इस तरह से खारिज़ कर देंगे। बहरहाल विद्या कभी पीछे मुड़कर नहीं देखती। इन दिनों वह नए डायरेक्टर अमित मसूरकर की फिल्म ‘शेरनी’ के अलावा कोई नयी फिल्म नहीं कर रही हैं। अक्तूबर में मध्यप्रदेश के बालाघाट में इसकी शूटिंग चल रही थीं। मगर इसके बाद से इसमें लगातार कोरोना का साया मंडरा रहा है। काफी दिनों से विद्या जिस तरह के लीड रोल करना चाहती है, शेरनी में उनका वही दबंग फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल है। यह लेडी शेरनी जंगल में व्याप्त अराजकता को जिस तरह से खत्म करती है, वह वाकई में दर्शकों के लिए जिज्ञासा का विषय होगा। विद्या बालन के बारे में मशहूर है कि वह बहुत विनम्र स्वभाव की हैं। विद्या से इसका जिक्र करने पर वह कहती है, ‘मैं शुरू से ही किसी बात पर बहुत ज्यादा बहस नहीं करती हूं। कभी मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया है। पर मैंने उसे तवज्जो नहीं दी। सिद्धार्थ से परिचय होने के बाद पता चला कि बाहरी सौंदर्य खूब ज्यादा मैटर नहीं रखता है। लेकिन इसे लेकर मेरी कोई समस्या नहीं है।’