नयी दिल्ली, 30 नवंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कुछ छात्रों की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि नीट (स्नातक) 2021 की भौतिकी के प्रश्न पत्र के हिंदी संस्करण में एक सवाल में विसंगति थी। इससे पहले एनटीए द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति ने अपनी जांच में यह पाया था कि प्रश्न का उत्तर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एक समान रहेगा। कोर्ट की पीठ ने कहा कि एनटीए ने छात्रों की आशंकाओं का जवाब देते हुए मामले की तीन विषय विशेषज्ञों द्वारा फिर से जांच की थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से जो निवेदन किया गया है, उस पर गंभीरता से विचार करने के बाद, हम हस्तक्षेप करने में असमर्थ हैं। इसलिए याचिका खारिज की जाती है।’