गुरदासपुर, 14 अप्रैल (निस)
गुरदासपुर के 3 डॉक्टरों और एक केमिस्ट पर बुधवार को कोरोना वायरस के लक्ष्ण वाले मरीजों की जानकारी स्वस्थ्य विभाग के साथ साझा न करने के चलते गाज गिरी। उनके खिलाफ गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्ननर मोहम्मद इश्फाक की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए। डॉक्टर एवं केमिस्ट दीनानगर तथा गुरदासपुर से संबंधित है।
पिछले दिनों जिला गुरदासपुर में किसी स्कैनिंग सेंटर, मेडिकल प्रैक्टिशनर, दवा विक्रेता आदि को कोरोना वायरस के लक्षणों वाले मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के साथ साझा करने के निर्देश जारी किये गये थे। लेकिन जिले में कई डॉक्टर, स्कैनिंग सेंटर और केमिस्ट इसे गंभीरता से नही ले रहे थे। इसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस बारे में डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि कोविड-19 से जिले में 400 मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों मरीजों की समीक्षा की गई तथा प्राथमिक जांच में पता चला कि वह अपने स्तर पर ही किसी आयुर्वेदिक डॉक्टरों या केमिस्टों से दवाएं ले रहे थे। हालात ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में दाखिल होना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई। अगर स्वस्थ्य विभाग को पहले ही समय पर उनकी जानकारी मिल जाती तो सही इलाज से उनकी जान बचाई जा सकती थी।
लुधियाना कोरोना से 6 की मौत, 489 नये मामले
लुधियाना (निस) : लुधियाना के अस्पतालों में बुधवार को कोरोना के 25 गम्भीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3501 एक्टिव मामले हैं। सिविल सर्जंन डॉ. जसजीवन कक्कड़ ने बताया कि बुधवार को शहर में कोविड-19 महामारी के 489 नये मामले सामने आये और 6 लोगो की जान गई। सभी लुधियाना के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि अब तक लुधियाना से संबधित 1221 व्यक्ति महामारी का शिकार हो चुके हैं। अब तक लुधियाना में 40, 463 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सिविल सर्जन के अनुसार बुधवार को 7025 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये।