चंडीगढ़, 7 नवंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार द्वारा निकायों की सरप्लस जमीनों को बिल्डरों को देने के फैसले का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। आप ने इसे सरकार द्वारा परोक्ष रूप से शुरू की जा रही प्रॉपर्टी डीलिंग करार दिया है। आप के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने कहा कि पिछले दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निकायों की सरप्लस जमीनें बिल्डरों व कॉलोनाइजरों को देने का फैसला किया है। इस फैसले की तुलना हुड्डा सरकार से करते हुए कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस सरकार को सीएलयू की सरकार कहा जाता था।