सोनीपत, 25 दिसंबर (निस)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने एक स्वर में युवाओं का आह्वान किया कि वे महापुरुषों के विचारों को जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मदान, महामंत्री भोपाल त्यागी, प्रदीप गौतम, भूपेंद्र गहलावत, मास्टर चंद्रभान, ओमकार दहिया, संदीप, प्रवेश आंतिल, कुलदीप सैनी समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
जींद (हप्र) : शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी का सपना राम राज्य स्थापित करना और प्रशासन एवं सरकार की प्रत्येक योजना का समाज के आखरी वांछित व्यक्ति तक फायदा पहुंचाने का था। कार्यक्रम में विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने स्वामित्व योजना के तहत 36 लाभार्थियों को मालिकाना हक से सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रदान किए।
सुशासन मुहैया करवाना मुख्य लक्ष्य : धानक
भिवानी (हप्र) : प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को पारदर्शी एवं उतरदायित्व के साथ सुशासन मुहैया करवाया जा रहा है। धानक शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत गांव गोबिंदपुरा के पात्र लोगों को लाल डोरा के तहत आने वाली जमीन का मालिकाना हक के रूप में स्वामित्व अधिकार पत्र भी भेंट किए।
दुनिया में दिलायी नयी पहचान दिलाई : ग्रोवर
रोहतक (हप्र) : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हर भारतीय के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया में भारत को नई पहचान दिलाने का काम किया। पूर्व सहकारिता मंत्री शनिवार को डीएलएफ कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 88 पर पार्टी कार्यकर्ता अजय खनिजों के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंडल अध्यक्ष अशोक सहगल, बूथ अध्यक्ष प्रिंस चावला, बीएल 2 आशा शर्मा ने भी विचार रखे। इस मौके पर पार्षद राधेश्याम ढल, राजीव मल्होत्रा, आशु खुराना, प्रदीप सपड़ा, हरिकिशन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बल्लभगढ़ (निस)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपने निवास पर विधायक राजेश नागर ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा के शिखर पुरुष रहे अटलजी का लोहा पक्ष विपक्ष सभी मानते थे। इस अवसर पर तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, सचिव तिलक भाटी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंकज तंवर, हरिओम, सुमित, अमित, रिषभ, विनोद, हरीश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
नूंह/मेवात (निस) : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डाक्टर बनवारी लाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय जैसी महान विभूतियों से समूचे समाज को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर विधायक आफताब अहमद, मामन खान, मौ. इलयास, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व गौ-सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।
कवियों ने बांधा समां
नारनौल (निस) : संयुक्त भारतीय धर्म संसद हरियाणा प्रांत द्वितीय द्वारा गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. रामनिवास मानव ने कहा कि देश की प्रगति और उत्थान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व मदन मोहन मालवीय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त भारतीय धर्म संसद हरियाणा प्रांत द्वितीय के अध्यक्ष राकेश महता ने की। बाहर से आये कलाकारों ने कवि सम्मेलन के दौरान अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। इस मौके पर प्रमोद वत्स, संजय पाठक, प्रेम सिंह रेवाड़ी, प्रो.मुकुट अग्रवाल, जाट महासभा के प्रधान विजय पाल, पूर्व चेयरमैन गोविंद भारद्वाज, सुनील गौड़, किशन शर्मा, ओमप्रकाश चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।