ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 31 मार्च
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कैथल जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कलायत के एक पटवारी अशोक कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। पटवारी ने जन-प्रतिनिधियों के लिए सम्मानित भाषा प्रयोग नहीं किया था। उन्होंने बैठक में 8 नयी व 8 पुरानी शिकायतों को सुना। उन्होंने 16 शिकायतों में से 13 का मौके पर निपटारा कर दिया और 3 शिकायतें पैंडिंग रह गईं, जिन्हें अगली बैठक में सुना जाएगा। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रोडवेज के बेड़े में 2 हजार बसें शामिल की जाएंगी, जिनमें मिनी बसें, लग्जरी तथा वॉल्वो बसें शामिल हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य है हर गांव तक यातायात की बेहतर सुविधाएं होनी चाहिए। गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि मीटिंग के बाद एट्रोसिटी की शिकायतें भी सुननी चाहिए। इस मौके पर स्थानीय विधायक लीला राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जजपा जिला अध्यक्ष धूप सिंह माजरा, उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसपी मकसूद अहमद, एडीसी संवर्तक सिंह मौजूद रहे।
नाकारा अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
आम आदमी पार्टी के हरियाणा विस्तार पर मूलचंद ने कहा कि पहले आप पंजाब में मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य देने का वादा पूरा करे, फिर हरियाणा में आने की बात करे। दिल्ली में आप की सरकार है केंद्र पर आरोप लगा देती है। अब उन्हें पंजाब में उनको फुल फ्लैश पॉवर मिली है वहां पर काम करके दिखाएं। सिरसा में हुए कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार पर कॉल कर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ड्राइवरों के गले में जूतों की माला डाली है हमने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहां के जीएम को हमने चार्ज शीट किया है और जो नाकारा अधिकारी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।