चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डॉ़ राममनोहर लोहिया के सामाजिक और आर्थिक समानता संबंधी विचार आज भी प्रासंगिक हैं। इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए केंद्र व राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास सिद्धांत पर कार्य कर रही है। दत्तात्रेय ने मंगलवार को यहां राजभवन में डॉ़ लोहिया की 54वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने डॉ़ लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, एडीसी जसदीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने कहा कि डॉ़ लोहिया एक सच्चे देशभक्त थे। वे वास्तविक मानवीय समाजवाद के पक्षधर थे। उन्होंने जीवनपर्यन्त गरीबों, वंचितों व पिछड़ों के जीवन को ऊंचा उठाने के लिए कार्य किया। देश की आजादी में लोहिया का अतुलनीय योगदान रहा।
‘आमजन करें गरीबों, वंचितों की मदद’
दत्तात्रेय ने कहा कि वर्तमान में भी लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने समाज में आर्थिक समानता के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं। इनसे गरीब व अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ हुआ है। देश में सफाई कर्मियों के पुनर्वास की योजना, दिव्यांगों और अनुसूचित जाति के विकास के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं।