प्रदीप साहू
चरखी दादरी, 11 फरवरी
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जलभराव के चलते बिजाई से वंचित रही जमीन का सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने पर किसानों को प्रति एकड़ अब 3 की बजाए 7 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा। ऐसी भूमि से पानी निकासी के पुख्ता व स्थाई प्रबंध किए जायेंगे। इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। दुष्यंत चौटाला ने चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में 45 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए। इस दौरान अधिकारियों की मीटिंग ली और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उनके साथ बाढड़ा विधायक नैना चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट भी थे। मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत ने कहा कि अधिकारियों को नवगठित दादरी जिला को मॉडल जिला बनाने बारे टारगेट अचीव करने व धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि कोई पंचायत 50 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाती है तो वहां इंडस्ट्रीयल एरिया बनाएंगे। हरियाणा में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने व युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए गठबंधन सरकार लगातार कार्य कर रही है।
दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब गांवों में लाल डोरा की बजाए प्रत्येक क्षेत्र में जो भी पेयजल को लेकर आवेदन करेगा, उस घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। राम रहीम की फरलो पर मामले पर कहा कि कैदी को फरलो कानूनन अधिकार है। विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है। पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के रिहा होने पर कहा कि 9 साल बाद रिहाई हुई है, यह उनके लिए खुशी की बात है। उनके आने से अब पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन को पहले की अपेक्षा मजबूत बनाएंगे।