चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी संबंधित अधिकारियों को वर्ष 2020-21 की जमाबंदियों के अंतिमकरण और कंसाइनमेंट को खरीफ गिरदावारी के शुरू होने से पहले सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि इस कार्य की अनुपालना आगामी 31 अगस्त तक सुनिश्चित की जाए। यदि इस कार्य मे किसी भी राजस्व अधिकारी द्वारा कोई भी लापरवाही की जाती है तो इसे गंभीरता से देखा जाएगा।
हरियाणा के वित्त आयुक्त एवं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को राज्य के सभी उपायुक्तों, एसडीओ (सिविल), सभी जिला राजस्व अधिकारी और राज्य में सभी तहसीलदार व नायब-तहसीलदारों को जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि यह पाया गया है कि वर्ष 2020-21 के दौरान प्रत्येक तहसील में 20 प्रतिशत तक जमा बंदियों का कार्य होना है।