धर्मशाला (निस) : भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान शहीद हुए तिब्बती मूल के सैनिक नीमा तेंजिंग को श्रद्धाजंलि देते हुए निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने सोमवार को मैकलोड़गंज में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (सीटीए) के सुरक्षा विभाग द्वारा मैकलोड़गंज स्थित मुख्य बौद्ध मठ चुंगलगखांग में स्थापित की गई इस प्रतिमा का अनवारण पेंपा सेरिंग ने किया। इस दौरान उनके साथ सचिव कर्मा रिनचेन, सुरक्षा विभाग के कर्मचारी और मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। गौरतलब है कि विकास रेजीमेंट के कंपनी लीडर स्वर्गीय नीमा तेंजिंग वर्ष 2020 में इसी दिन 30 अगस्त को भारत-चीन सीमा पर गश्त के दौरान बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने के कारण शहीद हो गए थे।