मुंबई (एजेंसी) :
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख चाहते हैं कि पुलिस अधिकारी हर महीने बार और होटलों से कम से कम 100 करोड़ रुपये की वसूली करें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे आठ पृष्ठों के पत्र में सिंह ने आरोप लगाया है कि देशमुख पुलिस अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया करते हैं और उन्हें बार, रेस्तरां तथा अन्य प्रतिष्ठानों से वसूली का लक्ष्य देते हैं। राकांपा नेता देखमुख ने आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सिंह वाजे मामले में खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।