नयी दिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक तंबू में आग लग गई, जहां किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि घटना सुबह 10 बजे के करीब एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुई, जहां तंबू लगाया गया था। हालांकि, पुलिस या दमकल विभाग की ओर से इस घटना बारे में कोई आधिकारिक बात नहीं कही गई है। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले इस मोर्चे ने कहा कि तम्बू पूरी तरह से जल गया है। एसकेएम ने दावा किया कि आग को बुझाने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया। एक सिलेंडर में आग लगने के बाद तंबू जल गया। संगठन ने कहा कि टेंट में जब आग लगी, तब उसके अंदर लगभग 10 से 12 लोग मौजूद थे। आग में पांच मोबाइल फोन, बीस गद्दे, 20 कुर्सियां और सूखा राशन जल गया। गौरतलब है कि नवंबर के बाद से ही हजारों किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।