यमुनानगर, 17 जनवरी (हप्र)
बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों पर दर्ज मुकदमों व पुलिस कर्मचारियों के निलंबन के विरोध में सोमवार को सर्व कर्मचारी संघ, सीटू व अखिल भारतीय किसान सभा ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय किसान सभा के जरनैल सिंह सांगवान ने बताया कि 11 जनवरी को पीटीई शिक्षक शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास पर उनसे मिलने गए थे, लेकिन सरकार व पुलिस प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 200 शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के 40 कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित किया गया है। सांगवान ने कहा कि डेढ़ साल से पीटीआई प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगों को सरकार नहीं सुन रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले कहा था कि मैं आप लोगों के घरों के चूल्हे बुझने नहीं दूंगा, लेकिन अब इस तरह के हथकंडे अपनाकर इनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेलों में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह तानाशाही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की कि पीटीई शिक्षकों पर दर्ज मुकदमों को रद्द किया जाए और पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लिया जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी मांग की कि मुख्यमंत्री इनकी नौकरी को लेकर कोई रास्ता निकाले।