यरूशलम/दुबई : वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा को फेडरेशन ऑफ इंडो-इस्राइल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (एफआईआईसीसी) ने एकता, शांति और स्थिरता के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया है। द्विपक्षीय उद्योग संगठन के अध्यक्ष गुल कृपलानी ने कहा, ‘इस्राइल के प्रति रतन टाटा का समर्थन अटूट रहा है। …एक व्यक्ति, जिसका तीनों देशों- भारत, इस्राइल और यूएई के व्यापारिक समुदाय सम्मान करते हैं। वह एकता, शांति और स्थिरता के प्रतीक हैं।’ पुरस्कार समारोह के लिए एक आभासी कार्यक्रम के दौरान टाटा ने कहा कि उनका हमेशा मानना रहा है कि इस्राइल भारत के लिए एक बड़े अवसरों का देश है। ‘इस्राइल जैसे देश के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैंने हमेशा इसे भारत के लिए अवसर का देश कहा है… इजरायल के लोगों में कुछ खास बात है, जो उन्हें रचनात्मक बनाती है।’