कपूरथला, 6 अगस्त (निस)
वाल्मीकि मजहबी सिख मोर्चा पंजाब द्वारा शालीमार बाग में भारी इकट्ठ किया गया। इसके बाद शहर के मुख्य बाजारों में रोष मार्च करके पंजाब सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई। बस स्टैंड, शहीद भगत सिंह चौक में कैप्टन सरकार के वादों का और भगवान वाल्मीकि का निरादर करने वाले धार्मिक नेता का पुतला जलाकर रोष जताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम का तहसीलदार मनवीर सिंह ढिल्लों को मांग-पत्र भी सौंपा। मोर्चा के पंजाब अध्यक्ष महिंदर सिंह हमीरा ने कहा कि देश की आजादी के बाद पंजाब और केंद्र में अब तक बनी सरकारों ने गरीब, आम और वाल्मीकि मजहबी सिख समाज को अनदेखा किया। उन्होंने मांग की कि पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी दी जाए। जब तक नौकरी नहीं दी जाती, तब तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। बेघर गरीब लोगों को पांच-पांच मरले के प्लाट दिए जाए और घर बनाने के लिए ग्रांट दी जाए, घरेलू बिजली बिल 200 यूनिट माफ की जाए।