रोहतक, 24 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को साहूकारों के पास अंगूठे लगाकर ऋण लेने से छुटकारा दिलवाया है। योजना के तहत पात्र परिवारों को मौके पर ही उनकी योग्यता अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ग्रोवर स्थानीय जिला विकास भवन परिसर में आज मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोहतक खंड के लिए आयोजित फोलोअप मेले में लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। वहीं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के महानिदेशक एवं रोहतक जिला के प्रशासनिक सचिव विकास गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए सरकार परिवारों के पास जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने गत 29 नवंबर को मेले में पहुंचने वाले चिन्हित परिवारों में से पात्र 30 परिवारों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सांपला की उपमंडलाधीश श्वेता सुहाग, मेले के प्रभारी तथा रोहतक के बीडीपीओ राजपाल चहल आदि उच्चाधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।