पंचकूला, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार से पूछा है कि वह प्रदेश की जनता खासकर युवा वर्ग को बताए कि बीते लगभग 7 वर्षों में राज्य के कितने युवाओं को नौकरियां दी गई हैं? पार्टी ने इस पर श्वेतपत्र भी जारी करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग नौकरी के लिए भटक रहा है। न तो उन्हें सरकारी नौकरी मिल रही है और न ही निजी क्षेत्र में उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। ऐसे में उसके पास सिवाय डिग्री लेकर धक्के खाने के और कोई काम नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में जहां आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी ओर आमजन को अपने बेरोजगार बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है।