सोनीपत, 21 अप्रैल (हप्र)
मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राई के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लेकर स्कूल प्राचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर लगातार नए प्रयास कर रहे हैं। प्रयासों की नई कड़ी में स्कूल में 4 साल से बंद पड़े स्वीमिंग पूल को दुरुस्त करवा दिया गया है। अब यहां के खिलाड़ियों को स्वीमिंग का अभ्यास करने के लिए रोजाना दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। इससे पहले विद्यार्थी तड़के 5 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पहुंचते थे। उन्होंने कहा कि यदि खेल स्कूल में खेल से संबंधित बुनियादी सुविधाएं ही दुरुस्त नहीं होंगी तो बच्चों से मेडल की उम्मीद बेमानी सी लगती है। उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर स्वीमिंग पूल के खराब पड़े वाटर प्योरिफाइंग सिस्टम को ठीक करवाया। इसके अलावा तरणताल की उखड़ी हुई टाइलें भी फिर से लगवाई गई। कर्नल अशोक मोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्कूल में घुड़शाला, हॉकी मैदान, क्रिकेट मैदान आदि के अलावा स्वीमिंग पूल की भी सुविधा है।
कर्नल मोर ने खुद की स्वीमिंग
स्कूल के प्रमुख कर्नल मोर ने स्वीमिंग पूल के शुरू होते ही सबसे पहले विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्वयं तरणताल में छलांग लगाई और तैराकी की। खास बात यह है कि उन्होंने कारगिल युद्ध में एक टांग गवां दी थी, इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और स्वीमिंग करने के बाद विद्यार्थियों को संदेश दिया कि यदि हौसलें बुलंद हैं तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।