ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 25 फरवरी
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार का निरंतर यह प्रयास रहा है कि कृषि कानूनों पर चर्चा हो और चर्चा से ही नतीजा निकले। आज भी हम ये उम्मीद रखते हैं कि जो 40 अलग-अलग नेता थे, वो केन्द्र से अपनी वार्ता दोबारा शुरू करें और वार्ता से ही इस पूरे गतिरोध का समाधान निकालें। दुष्यंत चौटाला कैथल में जजपा नेता अशोक बंसल के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की बात करे तो आज बैठक में निर्णय लिया है कि गेहूं सरसों सहित 6 फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार जौ की फसल को भी 1600 रुपए से ऊपर एमएसपी पर हरियाणा सरकार खरीदेगी। मैंने आज यह निर्णय और लिया है इस बार आई फार्म का इंतजार करने की किसान को जरूरत नहीं है। जैसे ही आढ़ती जे फार्म किसान का काटेगा उनके 24 घंटे बाद किसानों के खातों में उसका पैसा हमारी सरकार पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि एक-एक किसान को बेहतर व्यवस्था के साथ किसान को मंडियों में बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं, एमएसपी रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह पूरी मुहिम एमएसपी पर शुरू हुई थी और केन्द्र ने लिखकर दिया है कि एमएसपी रहेगी। फिर इस मुहिम को बिजली बिल सहित अन्य अन्य 35 मुद्दों पर ले जाएगा गया।
अब सहमति बनने पर वे लोग आगे नहीं आ रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, प्रवक्ता हरदीप पाड़ला, किसान सैल के जिलाध्यक्ष बलवान कोटड़ा, शुभम गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।