भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
रोडवेज चालक, परिचालक से मार-पिटाई करने वाले दोषी निजी बस संचालकों को गिरफ्तार करवाने के लिए रोडवेज कर्मियों ने बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
रोडवेज यूनियन के प्रधान राजेश शर्मा राज्य कमेटी के नेता नरेंद्र दिनोद, पवन शर्मा, संजय सांगवान, ने बताया कि गत 19 दिसम्बर को भिवानी डिपो की हरियाणा रोडवेज की सरकारी बस संख्या भिवानी से महम होते हुए गोहाना के लिए रवाना हुई थी।
बस पर चालक सुनील शर्मा तथा परिचालक कृष्ण कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि भिवानी महम रोड पर बड़ चौक के पास से बस में सवारी बैठाकर बस जैसे ही चली तो बस के आगे बाइक लगाकर निजी बस संचालकों के लोगों ने सरकारी बस को रुकवा लिया तथा चालक परिचालक को गालियां देने लगे। चालक, परिचालक कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन शरारती तत्वों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मार-पिटाई शुरू कर दी इससे सरकारी बस के चालक परिचालकों को गंभीर चोटें आई हैं जोकि सिविल हॉस्पिटल भिवानी में इलाज करवा रहे हैं। इस घटना की शिकायत रोडवेज विभाग द्वारा पुलिस थाना सिविल लाइन भिवानी को कर दी गई थी लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है। इससे रोडवेज कर्मचारियों में भारी रोष है।