आदित्य शर्मा/निस
चंडीगढ़/पंचकूला, 6 मई
चंडीगढ़ में हर रोज आ रहे 800 से अधिक कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन के सरकारी कोटे को बढ़ाने की मांग की है। करोना के इलाज के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ने साथ आॅक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहर में एनजीओ द्वारा बनाये कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की ऑक्सीजन की रोजाना खपत पर ध्यान देने की बात की है। वजह यह है कि केंद्र सरकार से चंडीगढ़ को हर रोज के हिसाब से 20 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिलता है, जिसे प्रशासन ने बढ़ाकर 35 मिट्रिक टन किये जाने की मांग की है। उधर, यूटी प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी कंट्रोलर जगजीत सिंह को प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत के बारे में नोडल अफसर सीएचबी के सीईओ को जानकारी देने का समन्वयक नियुक्त किया है।
यूटी प्रशासन ने शहर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आॅक्सीजन कंसर्टेटर दान करन की मांग की है। इसके अलावा प्रशासन ने सेना को भी मदद की अपील की है ताकि लोगों को स्वस्थ्य सुविधाएं दी का सकें। श्री परीदा ने बताया कि पटियाला में भी सेना की तरफ से प्रशासनिक आधिकारियों की मदद की जा रही है। उधर, सेक्टर 43 स्थित स्पोर्ट्स कांपलेक्स को मिनी कोविड अस्पताल बनाने की मोहाली के यूनाइटेड सिख ऑर्गेनाईजेशन ने प्रशासन को पेशकश की, जिसकी सलाहकार ने सराहना की है।
चंडीगढ़ में बिस्तरों की ये स्थिति
चंडीगढ़ में आज अधिकतर अस्पतालों में खाली बिस्तरों की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। शाम तक पीजीआई में 42, जीएमसीएच 32 में 39, सेक्टर 48 में 13 और जीएमएसएच में 6 बेड खाली थे। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में इका-दुक्का बेड खाली थे।