लखनऊ/नयी दिल्ली, 11 अक्तूबर (एजेंसी)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को ‘मौन धरना’ दिया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा हिंसा के मामले के आरोपी हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी मामले में लखनऊ के जीपीओ पार्क में एकत्र हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग की। पार्टी ने मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। लखीमपुर हिंसा में 3 अक्तूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।
न्याय में बाधा डाल रही भाजपा : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त नहीं करके भाजपा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में न्याय प्रक्रिया को अवरुद्ध कर रही है। राहुल ने किसानों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया, ‘इस मंत्री को बर्खास्त न करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है।
लखीमपुर हिंसा : आशीष मिश्रा का 3 दिन का पुलिस रिमांड
लखीमपुर खीरी (एजेंसी) : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आशीष को लखीमपुर खीरी में 3 अक्तूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आशीष को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के लिये शनिवार को अर्जी दी गई थी जिस पर आज सुनवाई हुई और अदालत ने 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत के लिए स्वीकृति दी है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पुलिस जेल से आशीष को अपनी हिरासत में लेगी।
मारे गये किसानों के लिये ‘अंतिम अरदास’ आज
लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में 3 अक्तूबर को हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए ‘अंतिम अरदास’ मंगलवार को की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे। जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों और जिलों के किसान ‘अरदास’ और ‘भोग’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।’