गुरुग्राम, 9 फरवरी (हप्र)
आयकर विभाग ने बुधवार सुबह दिल्ली बाॅर्डर स्थित 10 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। करोड़ों के आयकर चोरी की आशंका के चलते विभाग की कई टीमें सभी प्रतिष्ठानों पर अलग-अलग समय पहुंचीं। सभी टीमों के साथ पुलिस बल के 100 से अधिक जवानों को लगाया गया।
दिल्ली बाॅर्डर पर 2 पार्टी लाॅन पर बुधवार सुबह सवा आठ बजे आयकर विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने दिल्ली की सीमा में स्थित ‘द निकुंज’ तथा गुरुग्राम क्षेत्र के एम्बीएंस माॅल के पीछे स्थित ‘ए-डाॅट’ नामक पार्टी लाॅन कम कन्वेंशन सेंटर में छानबीन की। ए-डाॅट में जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो इसके संचालक भी वहीं मौजूद मिले। इसी तरह सवा 11 बजे एक टीम एमजी रोड स्थित ग्रैंड माॅल पहुंची। इस माॅल में दो प्रतिष्ठानों पर रेड की गई। फर्स्ट फ्लोर पर ‘काॅस्ट 2 काॅस्ट’ व सैकेंड फ्लोर पर स्थित रविश वोहरा होम फर्नीचर शोरूम में जांच की गई। काॅस्ट 2 काॅस्ट शोरूम खुला नहीं होने के कारण आयकर विभाग की टीम को काफी देर इंतजार करना पड़ा। शोरूम खुलते ही टीम ने इसे अपनी निगरानी में ले लिया। वहीं, साढ़े 10 बजे एक टीम सोहना रोड स्थित जीएनएच कन्वेंशन सेंटर पहुंची। टीम ने जीएनएच ग्रुप के कई दूसरे कार्यालयों पर भी छापेमारी की। इस ग्रुप के कई होटल, हाॅस्पिटल व कन्वेंशन सेंटर यहां हैं।
100 करोड़ की टैक्स चोरी की आशंका
बताया जाता है कि गुरुग्राम में बुधवार को 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक ही दिन में कार्रवाई की। जांच के दौरान इन प्रतिष्ठानों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी, केवल अधिकृत लोगों को ही जांच के बाद अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी टीमों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी स्विच आफ करके आयकर विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिए थे। छापेमारी में आयकर विभाग को किस तरह की अनियमितताएं मिली, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई। सूत्रों का कहना है कि 100 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया गया।