जींद, 26 नवंबर (हप्र)
जिला परिषद का दो दिवसीय सत्र बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। स्थानीय डीआरडीए सभागार में आयोजित हुए सत्र के पहले दिन उप चेयरमैन उमेद रेढु, जिला परिषद के सीईओ दलबीर सिंह, जिला पार्षद व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सीईओ दलबीर सिंह ने जिला परिषद का प्रथम दिन का सत्र समाप्त होने के बाद बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर सत्र में जिला पार्षदों द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए हैं। जिला परिषद की दुकानों के किराए में प्रतिमाह एक हजार रुपये की कटौती की गई है। यह निर्णय कोरोना काल को देखते हुए दुकानदारों को राहत प्रदान करने के लिए लिया गया है। विगत मार्च माह से आगामी दिसंबर माह तक किराए में यह छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा दुकानों का तीन माह का किराया माफ करने की अनुमति लेने के लिए प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिया गया है। जिला परिषद ने ग्रामीण क्षेत्र में तीन हजार पशु शैड बनवाने का भी फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला परिषद का दो दिवसीय सत्र चलाया जा रहा है। जिला परिषद के पहले दिन के सत्र के दौरान वार्ड नम्बर 14 के जिला पार्षद सतपाल द्वारा अपने वार्ड को पॉलिथीन मुक्त बनाने का प्रस्ताव रखा गया। पार्षद को विश्वास दिलाया गया है कि इस कार्य में जिला परिषद द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। पार्षद ने बताया कि उनके द्वारा वार्ड में कपड़े के बैग बांटने के लिए तैयार करवाए जा रहे हैं।