नारनौंद, 5 मई (निस)
कस्बे के सामान्य अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर सीएमओ के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। कर्मचारियों ने कहा कंटेनमेंट जोन के अंदर जाने वाले कर्मचारियों को समान उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द हमें समान मुहैया करवाया जाए। एमपीएचडब्ल्यू संजय खटक ने कहा कि एमपीएचडब्ल्यू एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को सीएमओ हिसार के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज का यह प्रदर्शन नारनौंद क्षेत्र के सभी 26 सब सेंटरों पर किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुमन देवी, उपप्रधान रामराज व सुदेश, सचिव संजय खटक, संतोष एएनएम, कांता एएनएम, सतीश एमपीएचडब्ल्यू, अजीत एमपीएचडब्ल्यू व शीला एएनएम ने की।
उन्होंने बताया कि हमारी कंटेनमेंट जोन में ड्यूटियां लगाई हुई है और वहां हर समय खतरा बना रहता है। वहां पर हमें एन 90 मास्क और अन्य जो जरूरी समान है। वह पिछले काफी दिनों से नहीं मिल रहा है। ऐसे में हमें अपनी जान जोखिम में डालकर कंटेनमेंट जोन में जा रहे हैं। इसीलिए बुधवार सभी कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया है। उसके बावजूद भी हमने काम को सुचारु रूप से जारी रखा है ताकि किसी भी रोगी को परेशानी ना हो। लेकिन हमारी सरकार से मांग है कि हमें जल्द से जल्द सामान मुहैया करवाया जाए ताकि हम सही तरीके से काम कर सके।