फरीदाबाद, 8 अक्तूबर (हप्र)
बिजली कटौती से जूझ रहे सूरजकुंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम ने गुरुकुल क्षेत्र में बने यूएसए बिजलीघर की क्षमता बढ़ा दी है। यहां पैनल तैयार कर इसे बिजलीघर के दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया गया है। इससे 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा। यूएसए बिजलीघर से सूरजकुंड, दयालबाग सहित करीब एक दर्जन कॉलोनियां जुड़ी हुई है। ओवरलोड होने के कारण इलाकों में फॉल्ट, ब्रेकडाउन और ट्रिपिंग की समस्या काफी ज्यादा थी। फॉल्ट से एक बार बिजली जाने पर लोगों को चार-चार घंटे बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। स्थानीय लोग बिजली निगम अधिकारियों के समक्ष कई बार इस मुद्दे को उठा चुके थे। एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता एमएल गर्ग ने बताया कि यूएसए 66 केवी बिजलीघर में पैनल बनाने का काम चल रहा था। विभाग ने पैनल को ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया है। इससे अब बिजलीघर के ट्रांसफार्मर अब अपनी पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देंगे। भविष्य में इस इलाके में ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी। इस इलाके के उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिलेगी। सूरजकुंड इलाके में ओवरलोड की वजह से बिजली कटौती नहीं होगी।