पंचकूला, 23 दिसंबर (ट्रिन्यू)
19 सूत्री मांगों को लेकर पिंजौर ब्लाक की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की ओर से यहां सेक्टर 5 में दिया जा रहा धरना आज 15वें दिन भी जारी रहा। सीटू और एसकेएस ने आंदोलन का समर्थन किया है। आंदोलन के कारण आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन वितरण का काम ठप है।
जानकारी के अनुसार आज धरने की अध्यक्षता प्रधान शारदा रतन ने की। वर्कर्स ने ‘रोड पर वर्कर करें पुकार, मांगें मानकर रख लो लाज’, ‘मोदी जी हम भी हैं नारी, क्यों नहीं सुनते हमारी’, ‘खट्टर भाई रखो बहनों की लाज, पेंशन की दे दो सौगात’ जैसे नारे लगाये। सीटू की जिला प्रधान रमा देवी और सर्व कर्मचारी संघ के श्रवण जांगड़ा ने धरना स्थल पर पहुंचकर वर्कर्स की मांगों का समर्थन करते हुये हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस बीच वर्कर्स व हेल्पर्स ने आज भी थाली चम्मच बजाकर सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने की कोशिश की। बुधवार को जनवादी महिला समिति की निर्मला देवी ने भी मौके पर पहुंच कर उनकी मांगों का समर्थन किया था। आज के धरने का संचालन ऊषा शर्मा ने किया।