कैथल, 10 अक्तूबर (हप्र)
भाई उदय सिंह किला परिसर में हर्षोल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन के संदेश, शिक्षाएं, प्रेरणा और सिद्धांतों का पालन आज भी अग्रवाल समाज द्वारा किया जा रहा है। अग्र बंधु हर क्षेत्र में आगे-बढ़चढ़ कर देश सेवा करने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यातिथि ने कवि सम्मेलन में पहुंचे विश्व विख्यात कवियों का समाज की ओर से स्वागत किया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज को सेवा व समर्पण के कार्य करने चाहिए। सेवा समर्पण के कार्यों से ही अग्रवाल समाज आगे बढ़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रवाल युवा सभा को 5 लाख रुपए निजी कोष से देने की घोषणा की। इस मौके पर भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने अग्रसेन महाराज के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए कैथल का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहाकार राजीव जैन व राजेश गोयल ने कहा कि हमें अग्रेसन के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
जरूरतमंदों की मदद करें
नारायणगढ़ (निस) : विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए। गुप्ता अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधान सुशील कुमार अग्रवाल, विजय बंसल, सुमन गुप्ता, विजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, श्याम लाल कंसल, अमित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।