छछरौली, 24 फरवरी (निस)
जंगल के बीच बने हाथी पुनर्वास केंद्र में रात के समय एक तेंदुआ घुस आया। सेंटर पर रखे गए हाथियों ने जैसे ही अपने करीब तेंदुए को पाया वह जोर जोर से चिंघाड़ने लगे। रात के समय गश्त कर रहे महावत व अन्य कर्मचारियों ने मिलकर तेंदुए को सेंटर से बाहर खदेड़ दिया। रात के समय घने जंगल से निकलकर एक तेंदुआ चौ. सुरेंद्र सिंह हाथी पुनर्वास केंद्र के दो नंबर शैड में घात लगाकर बैठ गया। जंगली जानवर को अपने नजदीक पाकर केंद्र की मादा हथनी लक्ष्मी(1) जोर-जोर से चिंघाड़ने लगी। इसी दौरान रात को गश्त कर रहा महावत हाथियों की निगरानी के लिए शैड की ओर राउंड पर आया तो उसकी नजर दीवार पर घात लगाए बैठे तेंदुए पर पड़ी। तेंदुए को देख हैरान-परेशान महावत दबे पांव पीछे लौट गया। वह अपने अन्य साथी कर्मचारियों को लेकर शैड की ओर पहुंचा। लाठी-डंडों से लैस कर्मचारियों को देख तेंदुआ वापस जंगल की ओर लौट गया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व दो शावक के साथ एक मादा तेंदुआ भी सेंटर की बाउंडरी पर देखी गई थी। गौरतलब है कि 50 एकड़ में 20 हाथियों की क्षमता वाले हाथी पुनर्वास केंद्र की अभी तक न तो बाउंड्री की गई है, न ही फेंसिंग की गई है।