श्रीनगर :
कश्मीर में मशहूर गुलमर्ग स्की रिज़ॉर्ट और कुछ अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई। गुलमर्ग और उसके आसपास के तंगमर्ग और बाबरेशी क्षेत्रों में 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हुई। इनके अलावा, गुरेज़, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, फुरकैन गली, जेड-गली शोपियां और जोजिला दर्रा में भी ताजा बर्फबारी हुई। कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। कश्मीर में मंगलवार, 21 दिसंबर को 40 दिन का ‘चिल्लई कलां’ का दौर शुरू हो गया था। इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है। बुधवार रात घाटी में न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ और अधिकांश स्थानों पर पारा जमाव बिंदु से ऊपर रहा। श्रीनगर में बुधवार की रात तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। ‘इसके बाद 26 से 27 दिसंबर के बीच फिर भारी बर्फबारी हो सकती है।’
-एजेंसी