हरीश लखेड़ा/ ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 8 अक्तूबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को ‘जन आंदोलन’ शुरू किया। ठंड के मौसम और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर मोदी ने ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ का मंत्र दिया और लोगों से कोरोना संक्रमण के खिलाफ संघर्ष में एकजुट होने की अपील की।
इस आंदोलन के तहत अब सोशल मीडिया व अन्य संचार माध्यमों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर आदि लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों। हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी रखें।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई जिंदगियां बचाने में मदद की है। हमें इस गति को बरकरार रखना है।