हिसार, 15 जनवरी (हप्र)
प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों और स्वास्थ्य महानिदेशक के ठोस आश्वासन के बाद बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन (एमपीएचडब्ल्यू ) हरियाणा ने 18 जनवरी को प्रस्तावित डीजी हेल्थ, पंचकूला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को 28 फरवरी तक स्थगित कर दिया है। यह फैसला शनिवार को एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादयान के नेतृत्व में जिला नागरिक अस्पताल हिसार में हुई बैठक में लिया गया। कादयान व राज्य महासचिव श्रवण अरोड़ा ने बताया कि गत 11 जनवरी को महानिदेशक डॉ. वीना सिंह व मलेरिया निदेशक डॉ. उषा गुप्ता के साथ हुई बातचीत में एमपीएचडब्ल्यू कैडर की लंबित मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से कैडर के पदों में कई गई कटौती को तुरंत प्रभाव से बहाल करने, आबादी के अनुसार नए पद सृजित करने की मांगें प्रमुख थी।
यूनियन ने कहा कि यदि 28 फरवरी तक एसोसिएशन की सभी मांगों पर उचित कार्रवाई करते हुए उनका निदान नहीं किया गया या किसी भी प्रकार की ढिलाई की गई तो एसोसिएशन आंदोलन को और ज्यादा उग्र कर कड़ा करने के लिए बाध्य होगी।