कलायत, 4 अगस्त (निस)
किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग गांव से अपने गांव की मिट्टी व पानी की कावड़ लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को कलायत उपमंडल के गांव खरक पांडवा में कृषि कानूनों के विरोध में सहारण खाप प्रधान रामपाल सहारण व किसान नेता गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में दर्जनों, किसान महिला एवं युवा गंगा दयाल, अनिल, बेदा, चांदी राम, माया देवी, नन्ही, बीरमती, मूर्ति सहित दर्जनों लोग बाबा पागल पीर परिसर में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की।
उसके बाद दर्जनों युवा गाड़ी में सवार होकर पानी व मिट्टी की कावड़ लेकर दिल्ली बॉर्डर की ओर रवाना हुए। सहारण खाप प्रधान रामपाल सहारण व किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक सहारण खाप के प्रत्येक गांव के युवा अपने गांव से मिट्टी व पानी की कावड़ लेकर दिल्ली पहुंचेंगे और बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का समर्थन करेंगे।
पेट्रोल में पानी मिलाने की शिकायत पर प्रदर्शन
सिरसा (निस) : डबवाली क्षेत्र के भारूखेड़ा-जंडवाला रोड पर स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। गांव भारूखेड़ा के किसान विकास कुमार ने किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप से बाइक में तेल डलवाया, जिसके अंदर 50 प्रतिशत पानी पाया गया, जिसके बाद भारूखेड़ा, जडंवाला के किसान नौजवान इकट्ठे होकर पेट्रोल पंप पर आ गए। उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक व संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की, जिसके बाद वीडियोग्राफी करके दोबारा एक प्लास्टिक के गेलन में तेल डाला गया, जिसमें भी पानी की मात्रा पाई गई। इसके बाद अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार उस पेट्रोल को सील करके पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के नेता फगोडिय़ा ने बताया कि अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बुधवार को उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदर्शन में विकास कुमार, रविंद्र गुर्जर, नरेश, अमित भारुखेड़ा, राजेंद्र, मांगेराम, दलीप व अनेक किसान उपस्थित रहे।
भाकियू के सदस्यों ने ग्रामीणों को दिया न्योता
शाहाबाद मारकंडा(निस) : बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रेस प्रवक्ता राकेश कुमार बैंस एवं ब्लॉक युवा अध्यक्ष पंकज हबाना के नेतृत्व में 15 अगस्त को शाहाबाद से सिंघू बार्डर तक तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर गांव दिनारपुर, दाऊमाजरा, लंडी, सम्भालखी तथा कल्याणा गांव का दौरा कर ग्रामीणों को दिल्ली कूच एवं तिरंगा यात्रा का निमंत्रण दिया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राकेश बैंस ने कहा कि इस बार भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में 15 अगस्त को कुरुक्षेत्र जिला से किसान दिल्ली कूच करेंगे और एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर डिम्पी, विकास, गुरविंद्र, हरविंद्र, बलराम, धर्मेन्द्र, विक्रम, रणदीप, लक्की, सिम्मी, सुनील, मलकीत, कुलबीर, तरलोचन, विक्रांत टिवाना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
‘देश बचाओ आंदोलन’ को लेकर गांव-गांव पहुंचा जत्था
कैथल (हप्र) : अंग्रेजो भारत छोड़ो दिवस पर ‘देश बचाओ आंदोलन’ की तैयारियों के लिए आज दर्जनों गांवों में जत्था अभियान चलाया गया। सीटू, किसान सभा और खेत मजदूर यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस जत्थे ने खनोदा, टीक, ग्योंग, फरल, पबनावा, कटवाड़, बालू, तारागढ़, गुलियाना, सोंगरी, रोहेड़ा आदि में मजदूर किसानों की सभाएं की गई। इन जनसभाओं को सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, जिला प्रधान नरेश कुमार, किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने संबोधित किया। संगठन नेताओं ने कहा कि भाजपा देश को बरबाद करने पर तुली हुई है। मजदूर किसान नेताओं ने कहा कf सरकार ने मनरेगा के बजट में कटौती कर दी। काम नहीं दिया जा रहा और किए गए काम की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा। मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए चार लेबर कोड पारित कर दिए गए। इन तमाम जनविरोधी कदमों के खिलाफ मजदूर किसान संगठनों के आह्वान पर 9 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा।