नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी)
पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। पेट्रोल में 80 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि के साथ ज्यादातर राज्यों की राजधानी में यह 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। वहीं डीजल के दाम 70 पैसे लीटर बढ़ाये गये हैं। कीमतों में नयी बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 100.21 और डीजल की 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में बढ़ी हैं, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग हैं। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गये हैं। दिल्ली में एक समय 110.04 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। तब 4 नवंबर को नरेंद्र मोदी सरकार ने वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी।