नारनौल, 19 अप्रैल (हप्र)
गांव दुबलाना में दर्दनाक हादसे में किराए पर रहे मध्यप्रदेश के एक राजमिस्त्री के 3 बच्चों व उसकी पत्नी की सोमवार रात्रि को घर में बने पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। नारनौल सदर थाना पुलिस ने मामले में फिलहाल इतफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के परेठी गांव निवासी रामसेवक कुशवाह गांव दुबलाना में राजमिस्त्री का काम करता है तथा इसी गांव में किराये के मकान में रहता है। सोमवार को रामसेवक ने अपनी पत्नी से काम पर चलने की बात की थी, लेकिन उसने काम पर जाने से मना कर दिया। देर शाम जब वह काम से वापस लौटा तो उसे घर में न पत्नी मिली और न ही बच्चे मिले। मकान मालिक सुखबीर ने इनकी गुमशुदगी की सूचना गांव के सरपंच को दी। महिला और बच्चों की तलाश करते हुए जब मकान के पास बने पानी के टैंक में देखा तो उसमें चारों के शव मिले। पुलिस के अनुसार टैंक का ढक्कन खुला हुआ था और 3 साल का नीरज, 2 साल की महक व 10 माह की लड़की खेलते हुए पानी के टैंक में गिर गए। बच्चों निकालने के लिए 30 वर्षीय सावित्री टैंक में घुसी तो वह भी डूब गई। पानी के टैंक में 4 लाशें एक साथ पड़ी देख इलाके में सनसनी फैल गई।
दादी के साथ आ गया था एक बेटा : रामसेवक ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी मां एक बच्चे को लेकर जहां वह काम कर रहा था वहां आ गई थी। इसके चलते एक बेटे की जान बच गई।