गोहाना, 12 जनवरी (निस)
स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आजाद हिन्द देश भक्त मोर्चे ने पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में समारोह आयोजित किया। जन चेतना मंच ने समता चौक में स्वामी विवेकानन्द की श्रेष्ठ उक्तियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
आजाद हिन्द देशभक्त मोर्चे के कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता ने की। मुख्य वक्ता मोर्चे के संरक्षक दांगी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का चिन्तन और परिकल्पना आज भी प्रासंगिक हैं। स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर राम निवास पांचाल, प्रदीप प्रजापति, अजय पांचाल, रमेश शर्मा, सुशील जैन, नंद लाल गाबा आदि ने भी पुष्पांजलि भेंट की।
जन चेतना मंच ने समता चौक में स्वामी विवेकानन्द की श्रेष्ठ उक्तियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का शुभारम्भ मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा. सीडी शर्मा ने किया। प्रदर्शनी का संयोजन डा. सुनीता त्यागी, सूरजभान चहल, डा. बंसी राम गौड़, रितु विरोधिया, बिमला रावत, कुलदीप मान ने किया। गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। अध्यक्षता प्रिंसिपल डा. संतोष देवांगन ने की। संचालन शिक्षिका रचना और शिक्षक मोहन भारद्वाज ने किया। स्वामी विवेकानन्द के कृतित्त्व और व्यक्तित्त्व पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम पेश हुए।
भाजयुमो ने गौशाला में किया श्रमदान
सफीदों (निस) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर श्री गणेश चिकित्सालय एवं विकलांग गौशाला में श्रमदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के विकास सैनी ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गायों को चारा खिलाया तथा गौशाला की सफाई की। इस अवसर पर डाॅ. सुभाष चंद्र, सन्नी सैनी, मोहित सहल, डाॅ. प्रवीण, मनोज सैनी और प्रवीण मौजूद थे।
युवाओं ने निकाली चेतना साइकिल रैली
भिवानी (हप्र) : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में चेतना साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट एवं गाइड के संगठन आयुक्त पवन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। इस मौके पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य एवं डॉ. सुमन विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को एड्स से बचाव और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ. राजेश, डॉ. राकेश खटक, डॉ. प्रवीन, डॉ. रश्मि, स्काउट मास्टर दिनेश सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।
जुलाना/जींद (हप्र) : मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कस्बे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख अंतिमा भारद्वाज ने की व संचालन सचिव सुनील शर्मा ने किया। अंतिमा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की नीतियों का अनुशरण कर समाज को नयी दिशा की ओर ले जाने में अपना योगदान दे। इस मौके पर सतीश टांक, आनंद लाठर, कोषाध्यक्ष रामलाल सिंगला, राकेश लाठर, रोहताश, रोहिला, सुरेश वर्मा, राजबीर भारद्वाज आदि मौजूद थे।