नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। सांपला पंजाब में भाजपा का प्रमुख दलित चेहरा हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे लिए यह गर्व की बात है कि केंद्र सरकार ने मुझे इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।’ सांपला ने कहा कि दलित समुदाय से संबंधित मुद्दों का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।
वर्ष 1998 में भाजपा में शामिल हुए सांपला पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 2014 से 2019 तक केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रहे थे। वह भाजपा की पंजाब इकाई में इसके अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।