गुरुग्राम (हप्र) : किसानों की मांगो के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए कई मजदूर संगठनों के लोग पहुंचे। नेशनल हाईवे 48 पर राजीव चौक के करीब विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चा द्वारा धरना दिया जा रहा है। 15 दिनों से जारी इस धरने को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक व महिलाएं पहुंची। धरने पर बैठे संतोख सिंह व आरएस राठी ने कहा कि जब तक आंदोलनरत किसानों की सुनवाई नहीं होगी, यहां से धरना नहीं उठाया जाएगा। मंगलवार को गांव गाड़ौली के किसान धरने पर बैठे। इस दौरान कमल पहलवान, नीरज गडांस, वीरेंद्र सिंह हुड्डा, विजय मार्चरे, अनिल पंवार, ऊषा सरोहा, मनोज भारद्वाज, डॉक्टर सारिका वर्मा, देविका सिवाच व आशा सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।