रेवाड़ी, 31 अक्तूबर (निस)
नगर के शिव चौक के निकट लावारिस हालत में खड़ी एक रिक्शा को देखकर गश्त कर रही पुलिस ने जब उसमें रखे 28 कट्टों को खोला तो वह दंग रह गये। इन कट्टों में 373 किलोग्राम भारतीय एवं विदेशी सिक्के मिले। पुलिस ने इन कट्टों को कब्जे में लेकर रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है। इन सिक्कों का मूल्य लाखों में बताया जा रहा है। मॉडल टाउन थाना पुलिस की पीसीआर शनिवार की शाम को गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की शिव चौक पर एक रिक्शा लावारिस हालत में खड़ी हुई है और उसमें बड़ी संख्या में कट्टे लदे हुए हैं। इन 28 कट्टों में भारतीय व विदेशी मूल्यवान सिक्के भरे हुए थे। इनका वजन 373 किलोग्राम है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर रिक्शा चालक के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी फटेज भी खंगाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सिक्कों को गलाने की नियत से एकत्रित किया गया था। क्योंकि ये सिक्के पुराने हैं और कीमती धातु से बने हैं। पुलिस ने बताया कि धारा 13 सिक्का निर्माण अधिनियम 2011 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।