पानीपत (निस) :
पानीपत में अग्रवाल मंडी तालाब से शुक्रवार को खुदाई के दौरान एक पुरानी तलवार मिली है। माना जा रहा है कि इस तलवार का पानीपत में हुए तीन ऐतिहासिक युद्धों से भी संबंध हो सकता है। वहीं, तलवार बहुत पुरानी होने पर समाज सेवा संगठन के प्रधान प्रवीन जैन ने पुरातत्व विभाग के पहले पानीपत अधिकारी और फिर चंडीगढ़ स्थित अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया है कि सोमवार को पुरातत्व विभाग की टीम चंडीगढ़ से पानीपत आकर तलवार की जांच करेंगी। प्रवीन जैन ने बताया कि अधिकारियों ने अभी तलवार को अपने पास ही रखने को कहा गया है और टीम की जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि यह तलवार ऐतिहासिक है कि नहीं है। प्रवीन जैन ने बताया कि हालांकि यह तालाब कई सदी पुराना है और यहां पर तालाब होने का सन 1800 तक का रिकार्ड तो उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यदि तालाब की सफाई करके खुदाई करवाई जाये तो यहां पर युद्धों से संबंधित ऐतिहासिक सामान मिल सकता है। इस मौके पर कैलाश जैन, श्रीपाल जैन, सुरेंद्र घणघस सहित कालोनी वासी मौजूद रहे।