नूंह/मेवात, 25 नवंबर (निस)
राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शहीद किसी जाति,व्यक्ति विशेष के न होकर पूरे राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि केंद की भाजपा सरकार शहीदों व उनके आश्रितों के साथ-साथ सैनिकों का भी पूरा ख्याल रख रही है। वह बुधवार को जिला के गांव बिस्सर-अकबरपुर में श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में 25 नवंबर 1987 को शहीद हुए जगनलाल की आदमकद मूर्ति के अनावरण के बाद आयोजित सैनिक व मौजिज लोगों को संबोधन के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर गांव की तरफ से राज्य मंत्री को मांगपत्र दिया गया। गांव की सरपंच माया देवी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहीद की विरांगना भोती देवी व अन्य सैनिकों, पूर्व सैनिकों को भी सम्मान से नवाजा गया। गांव की ओर से राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव को व विधायक कुंवर संजय सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक डा़ टीएस राव, बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, समयपाल, जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, खुर्शीद खान ग्राम सचिव, दयाराम नम्बरदार आदि समेत पूर्व सैनिक व गणमान्य भी मौजूद रहें।