जींद, 19 अप्रैल(हप्र)
शहर की नयी अनाज मंडी में मंगलवार सांय सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। इस दौरान आढती मार्केट फीस की चोरी करते पाये गये। अवैध गोदाम में खाद का स्टॉक मिला, बिना गेट पास के मंडी में गेहूं मिली, आढ़ती के पास बिना रिकार्ड का सरसों का स्टॉक मिला। जिसपर सीएम फ्लाइंग द्वारा अन्य संबंधित विभागों को साथ लेकर नियमाुनसार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक गोदाम को कृषि विभाग ने सील कर दिया और एक माह तक आढ़ती के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया। बिना गेट पास व बगैर रिकार्ड की गेहूं व सरसों मिलने के मामले में जुर्माना लगाया।