भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
दादरी के निर्दलीय विधायक और खाप सांगवान चालीस के प्रधान सोमबीर सांगवान ने रविवार को कितलाना टोल पर धरने को संबोधित किया और कहा कि किसान और मजदूरों की एकजुटता से ही सरकार घुटने टेकने पर मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि तीन काले कानून किसान के साथ-साथ मजदूर वर्ग के लिए बड़ा खतरा है। सरकार की मंशा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाले सस्ते अनाज की योजना बंद करने की है। प्राइवेट मंडी को बढ़ावा देना उस दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि यह समय जात-पात का भेद भूलकर हाथ से हाथ मिलाने का है ताकि सरकार की जनविरोधी नीतियों का कड़ा जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने जुल्म की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गद्दी के नशे में भूल रहे हैं कि देश ने अन्नदाताओं ने कोरोना काल में गिरती अर्थव्यवस्था को संभाला था।
विचार गोष्ठी का आयोजन
देश में चल रहे किसान आंदोलन को और ज्यादा मजबूत करने तथा किसान आंदोलन में हर जाति वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं की भूमिका ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्व जातीय जाटू खाप 84 के सदस्यों ने जाटू खाप 84 किसान आंदोलन के कार्यवाहक प्रधान रोहताश पहलवान के मार्ग दर्शन में गांव कुंगड़, खेड़ी, सिवाड़ा में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। सभी ने किसान आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के साथ अनेकों मुद्दों पर विचार रखे ।
‘हठधर्मिता छोड़ पूरी हो किसानों की मांग’
भिवानी (हप्र) : पंजाबी गायिका एवं फिल्म अभिनेत्री सोनिया मान ने विद्या नगर से टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए खाद्य सामग्री की गाड़ी को रवाना किया और कहा कि सरकार हठधर्मिता को छोड़कर किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन दबाने के लिए किसानों पर झूठे केस बना रही है, लेकिन किसान इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आखिर में किसानों की ही जीत होगी। एडवोकेट सुमित श्योराण ने बताया जब से किसान आंदोलन शुरूआत हुई है । वे हर सप्ताह विद्यानगर से किसानों के समर्थन में खाद्य सामग्री लेकर टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान धरने पर पहुंचा रहे हैं।