पंचकूला (ट्रिन्यू) :
हरियाणा साहित्य अकादमी ने प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर अकादमी की ओर से कुछ नयी योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय लिया है। हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डा. चन्द्र त्रिखा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया िक अकादमी परिसर में नवंबर में संत कवि सूरदास, मूर्धन्य पत्रकार बाबू बाल मुकुन्द गुप्त और लोककवि एवं सांग सम्राट पंडित लखमीचंद की प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प लिया है। प्रतिमा-अनावरण के दूसरे चरण में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ और महादेवी वर्मा की प्रतिमाएं चालू वित्त वर्ष में ही लगाने का प्रस्ताव है। अकादमी ने यह भी निर्णय लिया है कि गत कई वर्षों से लम्बित सभी कृति-पुरस्कार और साहित्यकार-सम्मान चालू वित्त वर्ष में प्रदान किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त, अकादमी ने चर्चित कृतियों के ई-संस्करण जारी करने की भी योजना तैयार की है।