चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने सरकारी विभागों व बोर्ड-निगम में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। खुद को अपग्रेड करने या फिर दूसरी नौकरी के लिए आवदेन करने के लिए अब कर्मचारियों को विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लेने की जरूरत नहीं होगी। कोई भी कर्मचारी किसी भी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगा। उसे केवल विभाग को इसके बारे में सूचना देनी होगी। विभाग के मुखिया द्वारा किसी को ऐसा करने से रोका भी नहीं जाएगा।
मंगलवार को यहां प्रेस काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एनओसी मिलने में बड़ी दिक्कत आती थी। कई बार विभाग यह कहकर एनओसी देने से इनकार कर देते थे कि संबंधित कर्मचारी को नहीं छोड़ा जा सकता। पुलिस सहित कई विभागों में चयन के बाद ट्रेनिंग आदि पर काफी समय और पैसा भी खर्च किया जाता है।
सीएम ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने से नहीं रोका जाएगा। सरकार में किसी भी जगह सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारी व युवा अगर दूसरी नौकरी के लिए खुद को योग्य मानते हैं तो वे महज सूचना देकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं अपनी सरकार के पिछले 6 वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए खट्टर ने कहा कि इस अवधि में राज्य सरकार ने 80 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की तरह पर्ची-खर्ची का सिस्टम खत्म कर दिया है। अब प्रदेश में भाई-भतीजावाद नहीं चलता। सीएम ने कहा, हमारे समय में दी गई 80 हजार नौकरियों में से एक भी भर्ती रद्द नहीं हुई। कुछेक में कोर्ट ने स्टे जरूर किया, लेकिन पूर्व की सरकारों के समय की कई भर्तियां रद्द हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने प्राइवेट कंपनियों व इंडस्ट्री की नौकरियों में 75 प्रतिशत पद स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित किए हैं। इन पदों पर हरियाणा के ही युवाओं को नौकरी देनी होगी।
6800 विद्यार्थियों के बने पासपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को विदेश में नौकरी या कोचिंग के लिए जाने में सबसे पहले पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। इसका रास्ता निकालते हुए सरकार ने कॉलेज व यूनिवर्सिटी में ही मुफ्त पासपोर्ट की सुविधा शुरू की है। अभी तक यूनिवर्सिटी से पासआउट 6800 विद्यार्थियों के पासपोर्ट सरकार बनवा चुकी है।
नवंबर में हो सकते हैं खेलाे इंडिया गेम्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पहली बार खेला इंडिया गेम्स की मेजबानी करेगा। नवंबर में ये खेल होने की उम्मीद है, तारीख का फैसला केंद्र सरकार को करना है। खेलों का आयोजन पंचकूला में होगा। चंडीगढ़, अम्बाला, करनाल व कुरुक्षेत्र में भी कई तरह के खेल मुकाबले होंगे।
50 कंपनियों से एमओयू
विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी ने अभी तक 50 इंडस्ट्री के साथ एमओयू किया है। इन युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से ट्रेंड किया जाएगा और बाद में संबंधित इंडस्ट्री में ही नौकरी मिलेगी। सर्टिफिकेट यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए जाएंगे। सीएम ने बताया कि सरकार ने 6 वर्षों में 577 रोजगार मेले लगाए और इनके जरिये 60 हजार 800 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। प्रदेश की आईटीआई में 71 तरह की ट्रेड चल रही हैं और अभी तक 40 कंपनियों के साथ एमओयू हुआ है।
पेपर लीक केस में केस दर्ज
बीते शनिवार व रविवार को हुई ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ। एक जगह शिकायत आई है। एक अभ्यार्थी के पास से चिप बरामद हुई है। इस मामले में केस दर्ज करके 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि भविष्य में इस पर और भी ध्यान रखा जाएगा और पूरा सिस्टम फुलप्रुफ होगा। उन्होंने कहा कि कुछ पुराने गिरोह बने हुए हैं, जो काट निकालते रहते हैं। ऐसे लोगों पर सरकार की पैनी नजर है और उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।