दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 22 दिसंबर
कोरोना की तीसरी लहर और नये वेरिएंट-ओमीक्रान को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। इससे निपटने के लिए सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। कोरोना वैक्सीन लगावाना अनिवार्य कर दिया है। जिस व्यक्ति ने अभी तक भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, पहली जनवरी के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं, सरकार ने तय किया है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, पहली जनवरी के बाद बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, शॉपिंग मॉल्स और सरकारी दफ्तरों में ऐसे लोगों की एंट्री बैन होगी। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा और उनके चालान भी होंगे। बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ओमीक्रान पर कांग्रेस के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन को लेकर विशेष मुहिम चला रही है। ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम शुरू किया है ताकि लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा सके। उन्होंने विधायकों से आह्वान किया कि वे विशेष कैम्प लगवाएं और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। विज ने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर बन गया है। अब प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
विपक्ष के सवालों पर विज ने कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में 28 डॉक्टरों एवं पैरा-मेडिकल स्टॉफ के लोगों की जान गई। इनमें से 27 के परिजनों को सरकार 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दौरान जान गंवाने वालों की याद में ‘वॉल ऑफ मेमोरी’ बनाई है। पंचकूला मुख्यालय के अलावा सभी जिलों में ये मेमेारी वॉल स्थापित की हैं।
इसी तरह से पुलिस और शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भी मेमोरी वॉल बनाने के आदेश दिए हैं। इन दोनों विभागों के कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी अपनी जान गंवाई। विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की शुरूआत से लेकर अब तक की पूरी हिस्ट्री लिखी जा रही है। इसके लिए कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी कोरोना की शुरूआत में आई कमियों से लेकर प्रबंध तक की पूरी कहानी लिखेगी।
पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बाहर के कई देशों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। हरियाणा भी इसको लेकर फैसला करे। इस पर विज ने कहा कि बूस्टर डोज का फैसला केंद्र के स्तर पर होना है। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान तो कर दिया लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। इस पर विज ने अभी तक स्थापित किए जा चुके और मंजूर हो चुके मेडिकल कॉलेज का ब्यौरा दिया।
रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनकी कई डॉक्टरों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार ने अस्पतालों में वेंटिलेटर तो भेज दिए लेकिन इन्हें चलाने के लिए स्टॉफ उपलब्ध नहीं है। राव ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग साऊथ अफ्रीका में मैच देखने गए हैं। अब वे वापस भी आएंगे। ऐसे में उन पर निगरानी रखने की जरूरत है। ओमीक्रान साऊथ अफ्रीका से ही आया है। विज ने कहा कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों प नज़र रखी जा रही है।